फिल्म ‘इमरजेंसी’ का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज

फिल्म ‘इमरजेंसी’ का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज

नए साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का नाम शामिल होगा। लंबे वक्त से विवादों में रहने वाली इस मूवी की रिलीज का रास्ता पहले ही साफ हो चुका है और अब मेकर्स की तरफ से कंगना की इस फिल्म का दूसरा लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 

देश की पूर्व प्रधानमंत्री के दौर में लगी इमरजेंसी के पीरियड को इमरजेंसी में दर्शाया गया है। आइए एक नजर अब इस फिल्म के लेटेस्ट ट्रेलर पर डालते हैं। 

6 जनवरी को फिल्म इमरजेंसी का एक और नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार कंगना रनौत अपना दमखम दिखाती नजर आ रही हैं। 1 मिनट 50 सेकंड के इस दूसरे ट्रेलर को देखकर ये साफ हो गया है कि फिल्म में आपातकाल की इनसाइड स्टोरी दिखाई जाएगी।

साथ ही किस तरह से ये भारतीय राजनीति के लिए ये अहम था या नहीं, इसके बारे में भी आपको इमरजेंसी में देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो कंगना की फिल्म का ये ट्रेलर काफी शानदार और बेहतरीन माना जा रहा है और इसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। साथ ही अब वे इमरजेंसी की रिलीज के लिए बेताब नजर आ रहे हैं, कंगना रनौत के अलावा इस ट्रेलर श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर और मिलिंद सोमान की झलक देखने को मिल रही है।

जबकि महिमा चौधरी भी इस मूवी के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करती नजर आएंगी। सोशल मीडिया पर रिलीज के साथ ही इमरजेंसी का ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस पर इस पर जमकर लाइक कमेंट कर रहे हैं।

कब रिलीज होगी इमरजेंसी 
इमरजेंसी फिल्म की रिलीज को लेकर बीते समय में काफी विवाद देखने को मिला है। पहले ये मूवी 14 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली थी, बाद में इसे 6 सितंबर की डेट मिली, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे हरी झंड़ी नहीं दी और मामला कोर्ट में चला गया अब ये फिल्म 17 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है।

बता दें कि पंजाब के सिख समुदाय की तरफ से इमरजेंसी को लेकर आपत्ति जताई गई थी, जिसकी वजह से कंगना की मूवी कानूनी पचड़े में पड़ गई थी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *