सीजीपीएससी : राज्य सेवा परीक्षा के लिए आए 1.58 लाख आवेदन

सीजीपीएससी : राज्य सेवा परीक्षा के लिए आए 1.58 लाख आवेदन

रायपुर

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने 246 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस बार राज्य सेवा परीक्षा के लिए एक लाख 58 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस हिसाब से एक पद के लिए 642 आवेदन आए हैं।

पिछले नौ वर्षों में अभ्यर्थियों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। वर्ष दर वर्ष स्पर्धा बढ़ती जा रही है। वर्ष 2016 में 293 पदों के लिए 86,341 आवेदन आए थे। शासकीय सेवाओं के प्रति युवाओं का रुझान शुरू से ही अच्छा रहा है। राज्य सेवा परीक्षा के प्रति भी रुझान लगातार बढ़ रहा है।

पिछले नौ वर्षों में सिर्फ 2016 और 2018 में ही भर्ती के लिए एक लाख से कम आवेदन मिले थे, बाकी सभी वर्ष में आवेदनों की संख्या एक लाख से अधिक रही है। पीएससी-2022 में तो 1.80 लाख तक आवेदन आए थे।

राज्य बनने के बाद राज्य सेवा परीक्षा के लिए जितनी भी भर्तियां निकली, उसमें सबसे अधिक आवेदन इसी साल आए थे। प्रारंभिक परीक्षा नौ फरवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर आयोग की तरफ से तैयारी की जा रही है।

डीएसपी के 21 पदों पर होगी भर्ती
राज्य सेवा परीक्षा-2024 के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है। सबसे ज्यादा 90 पद आबकारी उप निरीक्षक के हैं। इस बार डीएसपी के 21 पद हैं। पिछले वर्ष निकली भर्ती में डीएसपी के एक भी पद नहीं थे। इस बार डिप्टी कलेक्टर के लिए सात पद हैं।

इसके अलावा वित्त सेवा अधिकारी के सात, जिला आबकारी अधिकारी के दो, सहायक संचालक(वित्त) के तीन, सहायक संचालक (पंचायत एवं ग्रामीण विकास) के एक, सहायक संचालक जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के दो, सहायक संचालक(समाज कल्याण) के सात, मुख्य कार्यपालन अधिकारी के तीन पद हैं।

इसके अलावा बाल विकास परियोजना अधिकारी के छह, लेखा सेवा अधिकारी के 32, नायब तहसीलदार के 10, राज्य कर निरीक्षक के 37, उप पंजीयक के छह, सहकारी निरीक्षक के पांच और सहायक जेल अधीक्षक के सात पद हैं।

प्रारंभिक परीक्षा फरवरी और मुख्य परीक्षा जून में
राज्य सेवा परीक्षा-2024 के तहत प्रारंभिक परीक्षा नौ फरवरी को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए करीब 1.58 लाख आवेदन मिले हैं। इसमें से 3,690 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा (मेंस) के लिए क्वालिफाई करेंगे।

बता दें कि विज्ञापित पदों में से 15 गुना उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए होगा। पदों की संख्या 246 है। मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून को आयोजित की जाएगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *