नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। शाह ने कहा कि 5 फरवरी दिल्ली के लिए आप-दा से मुक्ति का दिन होगा। उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल ने अन्ना जैसे संत का इस्तेमाल कर सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान रच दिए हैं।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, कि दिल्ली सरकार ने पिछले 10 सालों में राजधानी को नरक बना दिया है। झूठे वादों और धोखे से सत्ता में आए केजरीवाल ने न तो झुग्गीवासियों की समस्याएं हल कीं और न ही दिल्ली के विकास के लिए कुछ किया। उन्होंने कहा कि अगर काम नहीं हो रहा है तो सत्ता छोड़ दें। भाजपा दिल्ली को विकास के पथ पर ले जाएगी। इस अवसर पर शाह ने झुग्गीवासियों से अपील करते हुए कहा, आपकी जिम्मेदारी है कि दिल्ली को भ्रष्टाचार और झूठे वादों से मुक्ति दिलाएं। भाजपा आपकी सभी समस्याओं का समाधान करेगी। हमने आपकी मांगों की सूची पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दी है। हमारा घोषणापत्र आपके हितों को प्राथमिकता देगा।
केंद्रीय मंत्री शाह ने पूर्व सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने न केवल अन्ना और दिल्ली के लोगों को, बल्कि पंजाब के लोगों को भी धोखा दिया है। पंजाब के लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल पर विश्वास मत करो। उन्होंने विकास का वादा किया था, लेकिन सड़कों से लेकर यमुना तक, सब जगह अव्यवस्था है। इस सम्मेलन में करीब 30,000 झुग्गी बस्ती के प्रधानों ने हिस्सा लिया। शाह ने उनकी समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि भाजपा सत्ता में आने के बाद झुग्गीवासियों की हर जरूरत पूरी करेगी।
Posted inpolitics