मध्यप्रदेश में मोहन कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा, महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर

मध्यप्रदेश में मोहन कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा, महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर

भोपाल: मध्य प्रदेश में मोहन कैबिनेट की बैठक मंगलवार (15 जनवरी) को संपन्न हुई, जिसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। मंत्रालय में हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव 27 जनवरी से 1 फरवरी तक जापान के दौरे पर रहेंगे। सीएम यादव निवेश के लिए विदेश यात्रा करेंगे। 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होगी। इसमें इंग्लैंड और जर्मनी के साथ जापान हमारा पार्टनर होगा।

ऑटोमोबाइल मेले में टैक्स में छूट

उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से प्रदेश में काफी निवेश आएगा और रोजगार बढ़ेगा। बैठक में ग्वालियर-उज्जैन ऑटोमोबाइल मेले में टैक्स में छूट देने का प्रस्ताव पास हुआ।

मछुआरों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि कैबिनेट बैठक में गरीब कल्याण मिशन पर चर्चा हुई। 2025 तक हर गरीब तक कल्याण के मिशन को पहुंचाने का लक्ष्य है। मछुआरों के लिए नई योजना बनाई जाएगी। मछुआरों की आय बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा। साथ ही उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। वहीं सरकार ने मछुआरों के लिए 100 करोड़ का फंड मंजूर किया है।

पुलिस बैंड के पदों पर होगी भर्ती

कैबिनेट में फैसला लिया गया कि डायल-100 का दूसरा चरण शुरू होगा। इसमें एक नया एकीकृत सिस्टम बनाया गया है, जिसकी लागत 1565 करोड़ है। सरकार ने डायल-100 को हर गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। वहीं हर जिले में पुलिस बैंड के लिए 932 पदों पर भर्ती की जाएगी। मंत्री ने बताया कि सरकारी भवनों पर पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना लागू की जाएगी।

कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई

  • 24-25 फरवरी को होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, जर्मनी-इंग्लैंड के साथ जापान भी होगा भागीदार
  • ग्वालियर-उज्जैन ऑटोमोबाइल मेले में टैक्स छूट देने का प्रस्ताव पास
  • कैबिनेट बैठक में गरीब कल्याण मिशन पर चर्चा
  • मप्र में गरीब और वंचित लोगों के कल्याण के लिए मिशन
  • 2025 तक हर गरीब तक पहुंचने का लक्ष्य।
  • मछुआरों के लिए नई योजना बनाई जाएगी।
  • जिन मछलियों का अच्छा बाजार है, उन पर काम किया जाएगा।
  • मछुआरों की आय बढ़ाने के मिशन पर काम किया जाएगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *