भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कार से 52 किलो सोना और करोड़ों रुपए नकदी मामले में रोज रोज नए खुलासे हो रहे है। जैसे जैसे जांच की कडिय़ां जुड़ते जा रही है वैसे वैसे नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में तीन जांच एजेंसियों का मोस्ट वांटेड क्रञ्जह्र का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा जल्द सरेंडर कर सकता है। ऐसी जानकारी मिली है कि- लोकायुक्त के सामने सौरभ शर्मा पत्नी सहित पेश हो सकता है। सौरभ और उसकी पत्नी के दुबई से भारत पहुंचने की अटकलें लगाई जा रही है। लोकायुक्त के सामने पेश होने पर सौरभ को श्वष्ठ गिरफ्तार कर सकती है। सौरभ शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त नोटिस के साथ ही श्वष्ठ का लुक आउट सर्कुलर भी जारी हो चुका है। 19 दिसम्बर को सौरभ के घर लोकायुक्त छापा पड़ा था। वहीं 27 दिसम्बर को श्वष्ठ ने भी दबिश दी थी।
Posted inmp1