भोपाल। प्रदेश में बुधवार को लगातार चौथे दिन जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का सिलसिला जारी रहा। पार्टी ने रीवा, भिंड, सीधी समेत 15 जिलों में अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है। सीधी से देव कुमार सिंह नए भाजपा जिला अध्यक्ष बनाए गए। वहीं बैतूल से सुधाकर पवार को जिम्मेदारी मिली है। भिंड से देवेंद्र नरवरिया को भाजपा जिला अध्यक्ष बनाया गया है। मंडला से प्रफुल्ल मिश्रा को जिम्मेदारी मिली है। मुरैना जिले की कमान कमलेश कुशवाहा संभालेंगे। आगर से ओम मालवीय को नियुक्त किया गया है। नर्मदापुरम से प्रीती शुक्ला, रायसेन से राकेश शर्मा, उमरिया से आशुतोष अग्रवाल को नियुक्त किया गया है। अलीराजपुर से सन्तोष परवल, रीवा से वीरेन्द्र गुप्ता, झाबुआ से भानू भूरिया, मंदसौर से राजेश दीक्षित और बड़वानी से अजय यादव एवं सिवनी से मीना बिसेन को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
Posted inmp1