अब राहुल-प्रियंका की यात्रा के बाद ही होगा कांग्रेस में फेरबदल

अब राहुल-प्रियंका की यात्रा के बाद ही होगा कांग्रेस में फेरबदल

भोपाल । मध्यप्रदेश में कांग्रेस में जो फेरबदल करने की कसरत चल रही थी, वह फेरबदल अब 27 जनवरी को महू में होने वाले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के कार्यक्रम के बाद ही होगा। इस फेरबदल के नाम पर कांग्रेस नेताओं से महू के कार्यक्रम के लिए भीड़ बुलवाई जाएगी। गणतंत्र दिवस के अगले दिन संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर के जन्मस्थल महू में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में देशभर के कांग्रेस के बड़े नेता भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी निश्चित तौर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के पास ही रहेगी। अब तक कांग्रेस की ओर से इस कार्यक्रम में बड़ी भीड़ जुटाने के लिए कोई तैयारी शुरू नहीं की गई है। अलबत्ता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय द्वारा सभी जिलों में बनाए गए प्रभारी और सहप्रभारी को अपने-अपने जिले में जाकर इस कार्यक्रम के लिए ब्लॉक स्तर तक पर बैठक लेने के लिए जरूर निर्देशित कर दिया गया है। इस निर्देश का कोई परिणाम आने वाले दिनों में ही नजर आएगा।

नेताओं को भीड़ जुटाने का टारगेट
इस कार्यक्रम के आयोजन का फैसला दिल्ली से होने से पहले ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस संगठन को नए सिरे से तैयार करने का काम शुरू हो गया था। इसके तहत पूरे घर के बदल डालने की तर्ज पर कांग्रेस में व्यापक फेरबदल करने की तैयारी की जा रही थी। यह तैयारी आकार लेने की तरफ आगे बढ़ ही रही थी कि दिल्ली से 27 जनवरी के कार्यक्रम के आयोजन का संदेश आ गया। अब इसका परिणाम यह होगा कि मध्यप्रदेश में जो फेरबदल इसी माह हो जाना था, वह फेरबदल अब कांग्रेस के इस बड़े कार्यक्रम के कारण टल गया है। अब इस कार्यक्रम के बाद ही पदों से नेताओं को हटाने और नए नेताओं को पदों से नवाजने का काम हो सकेगा। इसके साथ ही 27 जनवरी के कार्यक्रम के लिए भीड़ जुटाने की चुनौती पर जीत दर्ज करने में भी फेरबदल की यह संभावना भरपूर सहयोग करेगी। अब संगठन के विभिन्न पदों पर बैठे नेताओं को भीड़ इक_ी करने के लिए आंकड़ा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें यह समझा भी दिया जाएगा कि यदि इस कार्यक्रम के लिए पर्याप्त भीड़ जुटाने में सफल होते हों तो ही पद पर बने रह सकोगे, वरना कार्यक्रम के बाद होने वाले फेरबदल में तुम्हारी छुट्टी होना तय हो जाएगा।

इंदौर-धार से जुटाएंगे सबसे ज्यादा भीड़
बाबा साहब आंबेडकर के जन्मस्थल महू में इस कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। यह स्थान इंदौर जिले में आता है और धार संसदीय क्षेत्र में आता है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम के लिए सबसे ज्यादा भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी भी इंदौर और धार जिले की रहेगी। इन दोनों जिलों के नेताओं को भीड़ इक_ा करने और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी ताकत लगाना होगी। इसके लिए आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा हर नेता को अलग-अलग भीड़ लाने का लक्ष्य देने का काम किया जाएगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *