अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हुआ बड़ा विमान हादसा, घरों में भी लगी आग

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हुआ बड़ा विमान हादसा, घरों में भी लगी आग

अमेरिका में एक और विमान हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि दो लोगों को लेकर जा रहा एक छोटा विमान उत्तर-पूर्व फिलाडेल्फिया के एक शॉपिंग सेंटर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि उत्तर-पूर्व फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद लीयरजेट 55 मिसौरी में स्प्रिंगफील्ड-ब्रैनसन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था। यह शाम करीब 6:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) एनटीएसबी के नेतृत्व में घटनाओं की जांच करेंगे।

पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शाप्रियो ने कहा कि उन्होंने फिलाडेल्फिया के मेयर से घटना के बारे में बात की है और स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘मैंने फिलाडेल्फिया मेयर से बात की है। मेरी टीम सभी जिम्मेदार एजेंसियों के साथ संपर्क में है। हम नॉर्थईस्ट फिली में छोटे निजी विमान दुर्घटना के राहत अभियान में हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।

फिलाडेल्फिया आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने X पर लिखा, ‘रूजवेल्ट मॉल के सामने उत्तर-पूर्व फिलाडेल्फिया में कॉटमैन और बस्टेलटन एवेन्यू के पास बड़ी घटना हुई। रूजवेल्ट बुलेवार्ड के कुछ हिस्सों सहित क्षेत्र में सड़कें बंद हैं। लोग फिलहाल इस इलाके से दूर रहें।’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वाहनों में आग लगी हुई दिखाई दे रही है। हताहतों के बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

कैसे हुआ विमान हादसा?
दरअसल, फिलाडेल्फिया से उड़ान भरने के लगभग 30 सेकंड बाद ही एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिहायशी इलाके के पास हुए हादसे की वजह से कई घरों में आग लग गई गए। इसका मलबा पूरे इलाके में फैल गया। हफ्ते की दूसरी हवाई दुर्घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। एक डोरबेल कैमरे ने विमान को आसमान से गिरते हुए रिकॉर्ड किया। यह एक शॉपिंग मॉल और सड़क के पास गिरा। गिरने के बाद यहां जोरदार धमाका हुआ और आग का गुबार उठते देखा गया।

डोरबेल कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना
डोरबेल कैमरे के मालिक जिम क्विन ने कहा, ‘हमने केवल एक तेज आवाज सुनी। यह नहीं पता था कि यह कहां से आ रही थी। हमने बस पीछे मुड़कर देखा तो धुआं और आग का गुबार दिखाई दिया।’ दुर्घटना नॉर्थईस्ट फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से 3 मील (4.8 किलोमीटर) से भी कम दूरी पर हुई, जो मुख्य रूप से बिजनेस जेट और चार्टर उड़ानों का संचालन करता है।

विमान हादसे के दो दिन बाद हुई दुर्घटना
दुर्घटना अमेरिका में लगभग 25 साल में हुए सबसे घातक विमान हादसे के दो दिन बाद हुई। 60 यात्रियों और चार चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा एक अमेरिकन एयरलाइंस का विमान बुधवार रात वाशिंगटन डीसी में बीच हवा में हादसे का शिकार हो गया था। विमान से तीन सैनिकों को ले जा रहा एक सेना का हेलीकॉप्टर टकरा गया था। इस दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा था।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *