Sachin Pilot ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को दे डाली है ये नसीहत

Sachin Pilot ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को दे डाली है ये नसीहत

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा सांसद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर की गई टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की है। 

राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से बड़ी कही है। उन्होंने इस संबंध में कहा कि भाजपा के नेताओं की सोच इस निम्न स्तर पर पहुंच गई है कि वे महिलाओं का आदर करना तो दूर, उनके लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर अपनी असली मानसिकता दिखा रहे हैं।

कांग्रेस सांसद एवं एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी पर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। भाजपा की महिलाविरोधी सोच उसके नेताओं की तुच्छ शब्दावली से साफ झलकती है। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जो महिला सशक्तिकरण का झूठा दम भरता है, उसे पहले अपने नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना सिखाना चाहिए।

रमेश बिधूड़ी ने दिया था ये विवादित बयान
आपको बात दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कालकाजी इलाके में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम में रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। इस कार्यक्रम का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि कालकाजी की सडक़ों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे। इस वीडियो के वायरल होने पर कांग्रेस ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी पर जमकर निशाना साधा है। खबरों की मानें तो इस बयान को लेकर भाजपा नेता ने माफी भी मांग ली है। 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *