चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते को लेकर अफवाहें, दोनों ने ट्रोलिंग को लेकर दिया बयान

चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते को लेकर अफवाहें, दोनों ने ट्रोलिंग को लेकर दिया बयान

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के रिश्तों को लेकर अभी भी अटकलें और अफवाहें जारी हैं. लगातार मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक पर दोनों की शादी टूटने, तलाक होने जैसी चर्चाएं हो रही हैं. सोशल मीडिया पर तो खास तौर पर एक वर्ग चहल को ट्रोल कर रहा है तो कई यूजर्स धनश्री को निशाना बना रहे हैं. दोनों ने अभी तक इस मुद्दे पर तो कुछ नहीं कहा है लेकिन ट्रोलिंग को लेकर बयान जारी किए हैं. जहां धनश्री ने उनकी रेपुटेशन को बिगाड़ने पर नाराजगी जाहिर की है तो वहीं एक दिन बाद ही अब चहल ने भी एक बयान जारी किया है और अपील की है कि उनकी निजी जिंदगी को लेकर किसी तरह की अटकलें न करें क्योंकि ये उन्हें और उनके परिवार को तकलीफ पहुंचा रही हैं.

अटकलें सही हो भी सकती हैं और नहीं भी
टीम इंडिया से बाहर चल रहे लेग स्पिनर चहल ने गुरुवार 9 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये बयान जारी किया और अपने फैंस प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि उनका सफर अभी खत्म नहीं हुआ है क्योंकि “अभी भी मुझे अपने देश, अपनी टीम और अपने फैंस के लिए कई शानदार ‘ओवर’ डालने हैं”.

इसके बाद चहल ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रही खबरों और अफवाहों का जिक्र किया. चहल ने लिखा, “मुझे एक खिलाड़ी होने पर गर्व है लेकिन साथ ही मैं एक बेटा, भाई और दोस्त भी हूं. मैं हालिया घटनाक्रमों को लेकर जारी उत्सुकता को समझता हूं, खास तौर पर जो मेरी निजी जिंदगी से जुड़ी हैं. मगर मैंने कुछ मसलों पर सोशल मीडिया पोस्ट भी देखी हैं, जिनमें अटकलें लगाई जा रही हैं, जो सही हो भी सकती हैं और नहीं भी हो सकती”.

शॉर्टकट नहीं हार्ड वर्क, प्यार चाहिए सहानुभूति नहीं
चहल ने भले ही अपने तलाक की पुष्टि नहीं की लेकिन उनके बयान से इसके सच होने के संकेत जरूर मिले हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि चहल ने अपने बयान में दो बार खुद को बेटा, भाई और दोस्त बताया लेकिन कहीं भी अपने पति होने का जिक्र नहीं किया. उन्होंने लिखा, “मैं सभी से विनम्र निवेदन करता हूं कि ऐसी अटकलबाजी में शामिल न हों क्योंकि ये मुझे और मेरे परिवार को बहुत पीड़ा पहुंचा रही हैं.”

वो यहीं नहीं रुके और कड़ी मेहनत का जिक्र करते हुए कहा कि वो शॉर्ट कट नहीं लेते. उन्होंने कहा, “अपने परिवार के मूल्यों से मैंने हमेशा यही सीखा है कि सबके लिए अच्छा सोचो, पूरी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत के साथ सफलता हासिल करने के लिए आगे बढ़ो, न कि शॉर्ट कट लो और मैं इन मूल्यों के लिए अभी भी वचनबद्ध हूं. ईश्वर के आशीर्वाद से मैं हमेशा आपका प्यार और समर्थन पाने की कोशिश करूंगा न कि सहानुभूति चाहूंगा.”

धनश्री ने क्या कहा था?
चहल के बयान से 24 घंटे पहले ही धनश्री ने भी एक बयान जारी किया था और उन्होंने भी सिर्फ अपने बारे में बात की थी और कहीं भी चहल से अपने रिश्ते का जिक्र नहीं किया था. धनश्री ने कहा था कि आधारहीन खबरों और नफरत के जरिए उनकी इज्जत खराब की जा रही है. उन्होंने साथ ही कहा था कि हमेशा से ही कड़ी मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने अपने लिए वो मुकाम बनाया, जहां वो पहुंची हैं. धनश्री ने अपनी खामोशी को कमजोरी न समझने की सलाह भी दी और कहा था कि वो उनका ध्यान सिर्फ अपने सच के साथ आगे बढ़ने पर है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *