श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 150 रन से हराया

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 150 रन से हराया

NZ vs SL 3rd ODI: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला ऑकलैंड में खेला गया. शनिवार 11 जनवरी को हुए इस मैच में श्रीलंका की टीम ने लगातार दो मैच हारने के बाद दमदार वापसी की. इस मैच में उसने न्यूजीलैंड टीम को 140 रनों के बड़े अंतर से हराया. हालांकि, इस जीत का सीरीज पर कोई खास असर नहीं पड़ा और न्यूजीलैंड ने 2-1 से इसे अपने नाम कर लिया. बता दें इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 290 रन बनाए थे. फिर असिथा फर्नांडो, ईशान मलिंगा और महीश तीक्षणा ने अपनी घातक गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को महज 150 रन पर ढेर कर दिया.

श्रीलंकाई गेंदबाजों का कहर
श्रीलंका की टीम इस मैच से पहले लगातार 2 मैच हारकर पहले ही सीरीज गंवा चुकी थी. अब उसके लिए सम्मान की लड़ाई थी. इसलिए उसने कड़ा रुख अपनाया और टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. पहले ओवर से श्रीलंकाई टीम ने आक्रामक अंदाज अपनाया जो अंत तक जारी रहा. ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों ने बोर्ड पर 290 रन लगा दिए. इसके बाद श्रीलंकाई पेस अटैक ने न्यूजीलैंड बल्लेबाजों पर कहर बरपाया.

असिथा फर्नांडो ने श्रीलंका की इस जीत में मुख्य भूमिका निभाई. उन्होंने 7 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने. उनके अलावा ईशान मलिंगा ने 7 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट और महीश तीक्षणा ने 7.4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं जनिथ लियानागे भी बहती गंगा में हाथ धो लिया और 3 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.

ऐसे न्यूजीलैंड को किया ढेर
टीम के कप्तान चरिथ असलंका ने गेंदबाजी के दौरान एक चाल चली और असिथा फर्नांडो के साथ ऑफ स्पिनर महीश तीक्षणा को गेंदबाजी की कमान दी. तीक्षणा ने दूसरे ही ओवर में न्यूजीलैंड को झटका दे दिया. इसके अगले ही ओवर में असिथा ने दूसरी सफलता दिला दी. छठे ओवर में कप्तान ने फिर बदलाव किया और तेज गेंदबाज इशान मलिंगा को लेकर आए. उन्होंने न्यूजीलैंड के अनुभव बल्लेबाज डैरिल मिचेल को पवेलियन भेज दिया. सातवें ओवर में असिथा ने दो और विकेट झटककर पूरी बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ दी.

महज 21 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई. न्यूजीलैंड की टीम ने 77 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद मार्क चैपमैन ने नीचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम की लाज बचाई. उन्होंने नाथन स्मिथ के साथ मिलकर 51 रन और मैट हेनरी के साथ 15 रन की साझेदारी की. चैपमैन ने 81 रनों की पारी से अपनी टीम को किसी तरह 150 तक पहुंचाया फिर तीक्षणा का शिकार हो गए. इसके बाद 30वें ओवर की चौथी गेंद पर तीक्षणा ने उनका शिकार कर लिया. इस तरह श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 140 रनों से मात दी.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *