नई दिल्ली । शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया टिप्पणी पर कटाक्ष कर उन्हें विष्णु का 13वां अवतार बताया। दरअसल पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह इंसान हैं और गलतियां कर सकते हैं। पीएम मोदी के बयान पर राउत ने व्यंग्य कर कहा, वह इंसान नहीं, भगवान हैं। भगवान कभी गलतियां नहीं करते। अगर कोई खुद को अवतरित मानता है, तब वह इंसान कैसे हो सकता है? इसमें कुछ गड़बड़ है, शायद केमिकल लोचा हो सकता है।
वहीं संजय राउत ने साफ कर दिया हैं कि उनकी पार्टी आगामी स्थानीय निकाय चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) और विपक्षी गठबंधन इंडिया, लोकसभा और विधानसभा चुनावों तक सीमित रहे। राउत ने तर्क दिया कि गठबंधन में छोटे दलों के कार्यकर्ताओं को मौका नहीं मिलता, इससे संगठनात्मक विकास बाधित होता है। उन्होंने कहा, मुंबई, ठाणे, नागपुर सहित अन्य नगर निगम और जिला परिषद चुनावों में शिवसेना अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। उद्धव ठाकरे ने पार्टी को इस दिशा में संकेत दिए हैं।
एमवीए की विधानसभा में करारी हार के लिए कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार द्वारा लगाए गए आरोपों पर राउत ने कहा, जो लोग समझौते और सहयोग की भावना नहीं रखते, उन्हें गठबंधन में रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया को लेकर भी असंतोष जाहिर किया। राउत ने कहा, लोकसभा चुनावों के बाद से गठबंधन की कोई बैठक नहीं हुई है। गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते कांग्रेस को बैठक बुलाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। एक संयोजक तक नियुक्त नहीं किया गया है, जो चिंता का विषय है।
Posted inpolitics