‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल: 1851.9 करोड़ तक पहुंची कमाई, दंगल के रिकॉर्ड से कुछ कदम दूर

‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल: 1851.9 करोड़ तक पहुंची कमाई, दंगल के रिकॉर्ड से कुछ कदम दूर

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर “Pushpa 2” की बादशाहत अब भी बरकरार है। फिल्म का भौकाल लगातार जारी है। यह हिंदी वर्जन में जहां भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे सफल फिल्म बन चुकी है, वहीं वर्ल्डवाइड कमाई में ‘बाहुबली 2’ समेत कई बड़ी फिल्मों को इसने धूल चटा दी है। रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। आलम यह है कि “Pushpa 2” ने 41वें दिन का आंकड़े काफी हैरान करने वाले हैं।

41 दिनों के धांसू कलेक्शन
पिछले दिनों बॉक्स ऑफिस पर राम चरण की गेम चेंजर और सोनू सूद की फतेह की रिलीज के बाद लग रहा था कि “Pushpa 2” का कारोबार धीमा पड़ जाएगा मगर अब लग रहा है कि एक्शन थ्रिलर “Pushpa 2” पर इन फिल्मों जरा भी प्रभाव नहीं पड़ रहा है। बॉक्स ऑफिस से लेकर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की रिपोर्ट के आंकड़े पुष्पा राज के कहर की कहानी साफ बयां कर रहे हैं। 

41वें दिन 2.9 करोड़ का कारोबार
41वें दिन के कारोबार की बात की जाए तो मूवी ने दुनियाभर में 2.9 करोड़ का कारोबार किया है। इन रुपयों के साथ “Pushpa 2” ने अब तक कुल 1851.9 करोड़ का बिजनेस कर डाला है। आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार का स्काई फोर्स रिलीज होने वाली है और साथ में कंगना रनौत भी अपनी नई मूवी इमरजेंसी के साथ सिनेमाघरों में पहुंच रही हैं। अब देखना है कि क्या ये फिल्में दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना पाती हैं या नहीं।

“Pushpa 2” का स्टारकास्ट
सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ने लगातार अपनी काबिलियत को साबित किया है। इसकी वजह मूवी की कास्ट है जिसने इसे सफल बनाने के लिए खूब मेहनत की है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फिल्म में फहाद फासिल ने विलेन के किरदार में काफी अच्छी एक्टिंग की है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। पुष्पा राज का जादू लोगों पर इस कदर चढ़ा हुआ है कि हर कोई बस एक्टर के दमदार डायलॉग्स दोहराता फिर है। सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़े नए ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *