भोपाल । वल्लभ भवन के आसपास से झुग्गियों की शिफ्ट करने के मामले में नया अपडेट सामने आया है। 3 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 8000 परिवार कोटरा सुल्तानाबाद में शिफ्ट होंगें। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के भीतर ही 8000 से अधिक परिवारों को सरकार फ्लैट बनाकर देगी। प्रति हेक्टेयर 50 करोड़ की शिफ्टिंग और फ्लैट बनाकर देने में खर्च आएगा।
राजधानी में बनी अधिकांश झुग्गियां शहर के पॉश इलाकों में हैं। यह बस्तियां जिन क्षेत्रों में हैं, उसकी कीमत पांच हजार रुपए वर्गफीट या इससे अधिक ही है। एक अनुमान के हिसाब से सरकारी जमीन पर बनी बस्तियों की कीमत 19 हजार करोड़ से अधिक है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश थे कि झुग्गी में रहने वाले हर व्यक्ति को उसी स्थान पर मकान बनाकर दिया जाए, जिस स्थान पर वह रहा है। सीएम के इस दिशा निर्देश पर काम शुरू कर दिया गया है।
Posted inmp1